नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (हि.स.)। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को वायुसेना मुख्यालय ‘वायु भवन’ में ई-गवर्नेंस (ई-ऑफिस) पोर्टल लॉन्च किया। यह परियोजना कार्यालय प्रबंधन में एक बदलाव है जिससे भारतीय वायु सेना ‘पेपरलेस ऑफिस’ की तरह कार्य करेगी।
वायुसेना प्रवक्ता ने बताया कि ई-गवर्नेंस (ई-ऑफिस) पोर्टल को डिजिटल इंडिया और ई-गवर्नेंस पहल के हिस्से के रूप में लागू किया गया, जो संपूर्ण भारतीय वायु सेना को ‘पेपरलेस ऑफिस’ वर्कफ़्लो में बदल देगा। वायुसेना में ई-गवर्नेंस की शुरुआत पत्राचार की वर्तमान पद्धति से डिजिटल पत्राचार, फाइलिंग और प्रलेखन को चिह्नित करती है। इस प्लेटफ़ॉर्म के उपयोग से पारदर्शिता, बेहतर दक्षता, जवाबदेही में वृद्धि और तेज़ी से सुलभ अभिलेखागार के साथ-साथ कागज के उपयोग में बड़ी कमी आयेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि यह परियोजना अप्रैल 2020 में शुरू हुई और 01 जनवरी 2021 तक पूरी होनी थी। पोर्टल को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है और इसे भारतीय वायुसेना की फाइलिंग सिस्टम आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है। यह पोर्टल फाइलों और दस्तावेजों के निर्माण, हैंडलिंग, प्रसंस्करण और उनके त्वरित निपटान में तेजी से निर्णय लेने में सक्षम होगा।