भारतीय वायु सेना के विमान ने पीपीई उत्पादन के लिए कच्चा माल बेंगलुरु पहुंचाया

0

बेंगलुरु, 10 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने ‘हर काम देश के नाम’ नामक एक अभियान की शुरुआत की ह, जिसके तहत वायुसेना के एएन-32 विमान बुधवार को करीब 3 टन कच्‍चा माल लेकर मुंबई से बेंगलुरु पहुंचा है। कर्नाटक में पर्सनल प्रोटेक्‍शन इक्‍विपमेंट (पीपीई) के शीघ्र उत्पादन के लिए डीआरडीओ के समर्थन में यह कार्य पूरा किया जा सका। आईएएफ ने ट्वीट कर कहा कि यह काम रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआईडीआरओ) के सहयोग से पूरा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में डॉक्टरों और नर्सों पर पीपीई की कमी के चलते संसाधनों के संरक्षण करने का दबाव है। कुछ अस्पतालों में तो मेडिकल स्टाफ 14 दिनों से लगातार काम कर रहा है ताकि लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकें। पीपीई के शीघ्र उत्पादन होने से प्रदेश के डॉक्टरों और नर्सों को सुरक्षा उपकरण मिल सकेंगे और उनके ऊपर से दबाव कम हो सकता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *