भारत ने यूएनएचआरसी की प्रमुख को जम्म्-कश्मीर की स्थिति से कराया अवगत

0

विजय ठाकुर सिंह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में लगातार हालत सामान्य हो रहे हैं। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर अत्याधिक चिंता जताई।



वाशिंगटन, 13 सितम्बर ( हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्रालय की सचिव (पूरब) विजय ठाकुर सिंह ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की प्रमुख मिशेल बैचलेट से मुलाकात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर वस्तु स्थिति की जानकारी दी। साथ ही सीमा पार आतंकवाद पर चिंता जताई।

विजय ठाकुर सिंह ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में लगातार हालत सामान्य हो रहे हैं। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर अत्याधिक चिंता जताई।

विदित हो कि पिछले दिनों  संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का मसला उठाया, तो विजय ठाकुर सिंह ने ही भारत की ओर से सख्त जवाब देते हुए  उसका मुंह बंद कर दिया था। उन्होंने  जवाब में  कहा था कि कश्मीर में पाकिस्तान समर्थक आतंकवादी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

 सिंह ने  मानवाधिकार परिषद में कहा था कि जो देश उन्हें अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर ज्ञान दे रहे हैं, वह अपने देश में देखें कि क्या कर रह हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, बलूचिस्तान का मुद्दा भी उठाया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *