जोहानसबर्ग, 14 अगस्त (हि.स.)। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को भारत के आगामी दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे, स्पिन गेंदबाज सेनुरन मुथुसामी और विकेटकीपर-बल्लेबाज रूडी सेकेंड को शामिल किया गया है। ये तीनों ही खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरूआत करेंगे।
इसके अलावा चयनकर्ताओं ने तीन मैचों की टी 20 श्रृंखला के लिए भी टीम में तीन नए खिलाड़ियों को शामिल किया, जिसमें टेम्बा बावुमा और स्पिन गेंदबाज जोर्न फोर्टुइन और एनरिक नॉर्टजे शामिल हैं।
क्विंटन डी कॉक को टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि वान डर डूसेन उपकप्तान होंगे। वहीं फाफ डू फ्लेसिस को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि टेम्बा बावुमा उपकप्तान होंगे। दक्षिण अफ्रीका भारत दौरे पर तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी। श्रृंखला का पहला टी-20 15 सितम्बर को धर्मशाला में खेला जाएगा।
भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है-
टेस्ट टीम : फाफ डू फ्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उपकप्तान), थेउनीस दे ब्रुय्न, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, जुबायर हामजा,केशव महाराज, एडन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्टजे, वर्नोन फिलेंडर, डेन पीड्ट, कागिसो रबाडा, रुडी सेकेंड।
टी-20 टीम : क्विंटन डी कॉक (कप्तान) रासी वान डर डूसेन (उपकप्तान), टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, जोर्न फोर्टुइन, बेउरन हैंड्रिक्स, राजी हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, एंडिले फेलुकवायो,ड्वेन प्रेट्रोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और जॉन-जॉन स्मट्स