संयम बरतने का आग्रह ,भारत ने म्यांमार में हो रही हिंसा की निंदा की

0

नैपीटॉ, 01 अप्रैल (हि.स.)। म्यांमार में हो रही हिंसा की निंदा करते हुए भारत ने हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा करने के साथ संयम रखने का आग्रह किया है।

म्यांमार में 1 फरवरी को सैन्य तख्तापलट होने के बाद से आंग सान सू की और अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने ट्वीट कर कहा है कि वह म्यांमार में हिंसा और निर्दोष लोगों की मौत होने की निंदा करते हैं। साथ ही संयम बरतने का आग्रह करते हैं।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरेस ने म्यांमार में मारे जा रहे निर्दोष लोगों की मौत की निंदा की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *