भारत के साथ कई मूल्यों और हितों को साझा करता है अमेरिका : नेड प्राइस

0

वॉशिंगटन, 03 अगस्त (हि.स.)। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि जलवायु और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर आर्थिक, व्यापारिक संबंधों के मामले में अमेरिका हमेशा ही भारत के साथ कई मूल्यों और हितों को साझा करता है।

नेड ने संवाददाताओं से हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की नई दिल्ली यात्रा के बारे में कहा कि विदेश मंत्री के रूप में ब्लिंकन के लिए भारत की यात्रा करने का यह पहला अवसर था। यह हमारे लिए उन तरीकों का पता लगाने का भी एक अवसर था जिससे हम भारत के साथ व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत और गहरा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमने भारत के साथ अपने आर्थिक, व्यापार, जलवायु पर सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों के संदर्भ में बात की है। साथ ही कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए भारत एक महत्वपूर्ण भूमिका में अमेरिका का सहयोगी है। नेड प्राइस ने यह भी कहा कि भारतीय और अमेरिकी लोगों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। यह संबंध एक दूसरे की विरासत और संस्कृति के लिए परस्पर सम्मान पर आधारित हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *