भारत के साथ किया एमओयू पर हस्ताक्षर सऊदी अरब में योग को बढ़ावा देने के लिए
नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। सऊदी अरब ने देश में योग को बढ़ावा देने के लिए औपचारिक “योग प्रोटोकॉल (मानक)” की स्थापना के लिए भारत के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत औपचारिक योग मानक और पाठ्यक्रम स्थानीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए देश के लिए तैयार किया जाएगा। ऐसा किसी भी खाड़ी क्षेत्र के देश द्वारा अपने तरह का यह सबसे अलग प्रयास है।
सऊदी अरब के खेल मंत्रालय द्वारा देश में योग को औपचारिक रूप से महत्वपूर्ण खेल गतिविधि के रूप में मान्यता दी गई है।
सऊदी अरब में नवंबर 2017 से योग की अनुमति दिया गया था एमओयू पर हस्ताक्षर के साथ इसके अभ्यास के लिए एक औपचारिक प्रणाली स्थापित की गई है।
7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सऊदी अरब में भारत के राजदूत डॉ. औसाफ सईद और अब्दुल्ला फैसल हम्माद, महानिदेशक, लीडर्स डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, खेल मंत्रालय ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। एमओयू पर हस्ताक्षर के पिछले 6-7 महीने से तैयारी चल रही है।
विशेषज्ञों और सऊदी खेल मंत्रालय द्वारा स्थानीय कानूनों और मानदंडों के अनुरूप मानकों का मसौदा तैयार करने की घोषणा की है। मानकों के तहत योग प्रशिक्षकों का औपचारिक परीक्षा के साथ मूल्यांकन की प्रक्रिया के साथ हो सकता है।
योग सहयोग के लिए समझौता लीडर्स डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, सऊदी खेल मंत्रालय, सऊदी अरब साम्राज्य और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के बीच हुआ है। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान भारत में योग की योजना, प्रशिक्षण और प्रचार के लिए नोडल निकाय है। इस समझौते के तहत योग के क्षेत्र में भारत अनुसंधान, शिक्षा और प्रशिक्षण में सहयोग की सुविधा प्रदान करेगा।