भारत अन्य विकसित देशों की तुलना में किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार: डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली, 09 मई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में असम और त्रिपुरा में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। बाकी स्थानों के सभी जिले ग्रीन जोन में हैं, यह संतोष की बात है।
डॉ. हर्षवर्घन ने कहा कि कोरोना प्रभावित देशों की तुलना में भारत में हालात नियंत्रण में है। यहां मौजूदा कोरोना मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत है। और रिकवरी रेट 29.9 प्रतिशत है। अगर कोरोना के कुल मामलों पर नजर डालें तो पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले दोगुने होने की रफ्तार 11 दिन पर आ गई है। वहीं अगर सात दिन पहले से देखें तो मामले दोगुने होने की रफ्तार 9.9 दिन था। उन्होंने कहा कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आने की कल्पना नहीं करते जैसे अन्य विकसित देश कर रहे हैं। पर देश कोरोना से निपटने से पूरी तरह तैयार है।