टी-20 विश्व कप : पाकिस्तान से मिली हार के बाद दिग्गज क्रिकेटरों की रही मिली जुली प्रतिक्रिया

0

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने इस मैच को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।

भारत को मिली हार के बाद भारत की अपनी माइक्रोब्लागिंग साइट कू पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने लिखा, “अफसोस! पाकिस्तान ने 29 साल बाद इतिहास बदल दिया है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ न हारने का सिलसिला टूट गया। टी-20 के फॉर्मैट में इस तरह के उलटफेर होते रहते हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए ये एक ख़तरे की घंटी है। इस हार का असर टीम के मनोबल पर पड़ेगा। आने वाले मैचों में विराट को नई रणनीति के साथ आना होगा। खासकर गेंदबाज़ी के मोर्चे पर कुछ बदलाव की जरूरत है।”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने लिखा, “पाकिस्तान की टीम एक संगठित और व्यवस्थित दिख रही थी। कप्तान बाबर को उनकी कप्तानी और रिजवान के साथ उनके स्टैंड का पूरा श्रेय दिया जाना चाहिए। गेंद के साथ शाहीन और रऊफ शानदार थे। शाहीन की ओपनिंग स्ट्राइक ने भारत की बल्लेबाजी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन गेंद के साथ, भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया। छठे विकल्प की कमी से भारत को नुकसान हुआ।”

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लिखा, “टीम इंडिया के अभियान की आदर्श शुरुआत नहीं, बल्कि इसका श्रेय पाकिस्तान को जाता है – जो उस दिन बेहतर टीम थी। टॉस / ओस ने निश्चित रूप से एक भूमिका निभाई, लेकिन मुझे लगा कि शाहीन के शुरुआती स्पैल ने खेल के लिए टोन सेट कर दिया है। भारत के पास फिर से संगठित होने और रिचार्ज करने के लिए बहुत समय है और मुझे यकीन है कि टीम जोरदार वापसी करेगी!”

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्ल्यू वी रमन ने लिखा, टी-20 विश्व कप में भारत-पाक मैच के बाद प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखकर खुशी हुई। उन्होंने उस दिन बेहतर टीम की सराहना की है.. खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट व्यवहार से नेतृत्व किया है।”

बता दें कि इस मुकाबले में भारत द्वारा दिये गए 152 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *