भारत ने दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया, श्रृंखला में 2-0 की बढ़त

0

न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर में हासिल कर लिया।



ऑकलैंड, 26 जनवरी (हि.स.)। केएल राहुल के बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारी (57) और श्रेयस अय्यर के आतिशी 44 रनों की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम में दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर में हासिल कर लिया। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय टीम को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 8 रन बनाकर साउदी की गेंद पर टेलर के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, कप्तान विराट कोहली भी टिम साउदी के तीसरे ओवर में 11 रन बनाकर आउट हो गए। के एल राहुल ने 43 गेंदों पर अपना 11वां अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर 44 रन के निजी स्कोर पर ईश सोढ़ी का शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल और शिवम दुबे ने कोई और नुकसान नही होने दिया और भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। राहुल ने नाबाद 57 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने विजयी छक्का लगाया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो ने सधी शुरुआत दी। दोनों ने पहले पावरप्ले में 48 रन बनाए, लेकिन छठे ओवर की आखिरी गेंद पर गप्टिल आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मार्टिन गप्टिल 20 गेंदों में 33 रन बनाकर कोहली के हाथों कैच आउट हुए। दूसरे विकेट के रूप में कोलिन मुनरो आउट हुए, जो शिवम दुबे की गेंद पर 26 रन के निजी स्कोर पर विराट के हाथों कैच आउट हुए। पिछले मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी रवींद्र जडेजा ने कीवी टीम के ऑलराउंडर कोलिन डिग्रैंडहोम को फंसाया।
डिग्रैंडहोम 3 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हुए। जडेजा ने अपने अगले ओवर में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को 14 रन पर चलता किया। विलमयसन का कैच चहल ने पकड़ा। 20 ओवर की चौथे गेंद पर बुमराह ने रॉस टेलर को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। टेलर ने 18 रन बनाए।टिम साइफर्ट 26 गेंद पर 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। साइफर्ट के साथ सैंटनर बिना खाता खोले नाबाद लौटे। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे ने 1-1 व रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *