भारत ने नेपाल को दिए रेमडेसिवीर दवा के 21 सेट

0

नई दिल्ली, 15 सितम्बर (हि.स.)। भारत की ओर से मंगलवार को नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने पड़ोसी देश के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली को कोरोना में उपयोगी दवा रेमडेसिवीर के 21 सेट सौंपे।
भारत लगातार पड़ोसी देश को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सहायता प्रदान कर रहा है और यह दवाई उसी क्रम का हिस्सा है। नेपाल के विदेश विभाग की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर कहा गया कि भारतीय राजदूत ने दोपहर को विदेश मंत्री को इन दवाओं की खेप भेंट की।
इससे पहले 9 अगस्त को भारत ने नेपाल को आईसीयू वेंटिलेटर, मई 17 को कोरोना टेस्ट किट और 22 अप्रैल को पेरासिटामोल व अन्य जरूरी दवाएं दी थी। भारत का कहना है कि वह कोरोना के कठिन दौर में पड़ोसी देश नेपाल के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *