भारत में तीन वैक्सीन पर चल रहा है तेजी से काम, ट्रायल दूसरे चरण में

0

भारत बायोटेक की वैक्सीन का मानव ट्रायल का पहला चरण पूरा



नई दिल्ली, 04 अगस्त (हि.स.)। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि भारत में कोरोना से बचाव के लिए तीन वैक्सीन पर तेजी से काम हो रहा है। तीनों वैक्सीन का मानव ट्रायल का पहला चरण पूरा हो चुका है और जल्दी ही ट्रायल का दूसरा चरण शुरू होगा। मंगलवार को प्रेसवार्ता में डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि भारत बायोटेक वैक्सीन और जायडस कैडिला की डीएनए वैक्सीन का 11 साइटों में चल रहे फेस 1 का ट्रायल पूरा हो चुका है। अब फेस 2 का अध्ययन शुरू होगा। वहीं, ऑक्सफोर्ड की कोविवैक्सीन का भी फेस दो और तीन के ट्रायल की अनुमति दे दी गई है। यह ट्रायल 17 साइट पर किए जाएंगे। इसका ट्रायल भी एक हफ्ते के अंदर शुरू हो जाएगा।
बता दें कि दुनिया में कोरोना से निजात पाने के लिए 141 वैक्सीन कैंडिटेट पर काम चल रहा है। इसमें 26 अलग अलग चरणों पर पहुंच चुके हैं। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि वैक्सीन विकसित करने के साथ साथ इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन का काम, प्राथमिकता तय करना, वैक्सीन को कहां रखा जाना है और इसे देने वाले लोगों को किस तरह से ट्रेनिंग दी जानी होगी, इन सब बातों पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर तेजी से काम होने के साथ साथ वैश्विक महामारी कोरोना का तेजी से फैलना भी चिंता का विषय है इसलिए जबतक इसकी दवा या वैक्सीन नहीं बन जाती तब तक लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क लगाना और हैंड हाईजीन का खास ख्याल रखना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *