इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर समाप्‍त, ‘ईज ऑफ लिविंग’ होगी अगले साल मेले की थीम

0

इस बार व्‍यापार मेले में बिहार को गोल्‍ड अवार्ड दिया गया। वहीं मुख्‍य तौर पर मेले में भाग ले रहे बिहार एवं झारखंड को संयुक्‍त रूप से सम्‍मानित किया गया।



नई दिल्‍ली, 27 नवम्बर (हि.स.)। राजधानी दिल्‍ली के प्रगति मैदान में चल रहे 39वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का बुधवार को समापन हो गया। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्‍यापार मेले में भाग लेने वाले केंद्र, राज्‍य, केंद्रीय एजेंसियों, प्राइवेट सेक्‍टर तथा पार्टनर देश के सहभागियों को पुरस्‍कार से भी नवाजा। इस बार व्‍यापार मेले में बिहार को गोल्‍ड अवार्ड दिया गया। वहीं मुख्‍य तौर पर मेले में भाग ले रहे बिहार एवं झारखंड को संयुक्‍त रूप से सम्‍मानित किया गया।
व्‍यापार मेले के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि ‘ईज ऑफ डूइंग’ के थीम से शुरू हुए इस इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का वर्ष 2020 में थीम ‘ईज ऑफ लिविंग’ होगा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना सभी को घर मुहैया कराने का है, उस दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। गोयल ने कहा कि अगली बार ट्रेड फेयर का आयोजन बड़े पैमाने पर होगा, जिसमें सभी कारोबारियों को रहने की व्‍यवस्‍था भी मेला परिसर में होगी।
इससे पहले 39वें भारत अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार मेले के आयोजक भारत व्‍यापार संवर्धन संस्‍था (आईटीपीओ) के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्‍टर एल.सी. गोयल ने कहा कि यह मेला पूरी तरह से सफल रहा। इस बार यह मेला 14 से 27 नवम्‍बर तक चला, जिसमें करीब पांच लाख लोगों ने भाग लिया और देश-विदेश के करोबारियों ने अपना स्‍टॉल लगाया। गोयल ने कहा कि अगली बार का मेला पांच गुणा बड़ा होगा। उन्‍होंने कहा कि इस बार प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से गेट नंबर-1 और गेट नंबर-10 से प्रवेश था। गोयल ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी एजेंसियों और आईटीपीओ के कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *