औद्योगिक उत्पादन जून महीने में 16.6 फीसदी लुढ़का

0

नई दिल्‍ली, 11 अगस्‍त (हि.स.)। कोविड-19 संकट के बीच लॉकडाउन की वजह से औद्योगिक उत्पादन में गिरावट देखने को मिली है। देश का औद्योगिक उत्पादन इस बार जून महीने में सालाना आधार पर 16.6 फीसदी घट गया है। सरकारी आंकड़े के अनुसार मुख्य रूप से विनिर्माण, खनन और बिजली उत्पादन कम रहने से औद्योगिक उत्पादन में गिरावट आई है।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य महीने में विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में 17.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि खनन और बिजली उत्पादन में क्रमश: 19.8 फीसदी और 10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि कोविड-19 महामारी के बाद के महीनों के आईआईपी का कोरोना वायरस संक्रमण के पूर्व महीनों से तुलना करना उपयुक्त नहीं है। हालांकि, मासिक आधार पर आईआईपी के आंकड़ों में सुधार हुआ है।

उल्‍लेखनीय है कि अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक 53.6 था जो मई में सुधरकर 89.5 और जून महीने में 107.8 रहा। दरअसल कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए सरकार के देशव्‍यापी लॉकडाउन से बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां मार्च, 2020 के बाद से ठप रही। हालांकि, बाद में औद्योगिक गतिविधियों में छूट दी गई, जिससे चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *