भारत-इंडोनेशिया ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई
नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। इंडोनेशिया गणराज्य के रक्षा मंत्री जनरल प्रभावो सुबियांटो सोमवार को रक्षा वार्ता के लिए दिल्ली पहुंचे। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वार्ता की और कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों के साथ-साथ रक्षा और आपसी सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस वार्ता के बाद ट्वीट किया ” मुझे इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री जनरल प्रभावो सुबियांटो का भारत में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। आज की वार्ता के दौरान हमने कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। हमने रक्षा और आपसी सहयोग से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की।”
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया जबकि इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इस देश के रक्षा मंत्री जनरल प्रबोवो सुबिआंतो ने किया, जो दोनों समुद्री पड़ोसी देशों के पारस्परिक संबंधों को मजबूत करने के लिए फिलहाल भारत आए हुए हैं। वार्तालाप के दौरान रक्षा मंत्री ने गहन राजनीतिक संवाद, आर्थिक एवं व्यापार संबंधों और सांस्कृतिक एवं आपसी जन संवाद की परंपरा के साथ दोनों देशों के बीच पारस्परिक दृष्टि से लाभप्रद सहभागिता के लंबे इतिहास को दोहराया। राजनाथ सिंह ने सैन्य स्तर की पारस्परिक वार्ताओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भारत और इंडोनेशिया के बीच हाल के वर्षों में रक्षा सहयोग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो दोनों पक्षों के बीच ‘व्यापक सामरिक साझेदारी’ के अनुरूप है। दोनों ही मंत्रियों ने आपसी सहमति वाले क्षेत्रों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और भी अधिक बढ़ाने पर रजामंदी व्यक्त की।
दोनों ही देशों द्वारा रक्षा उद्योगों और रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग के संभावित क्षेत्रों की भी पहचान की गई। दोनों ही मंत्रियों ने इन क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और भी अधिक मजबूत करने एवं इसे प्रदेय वस्तुओं या उत्पादों के अगले स्तर पर ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह बैठक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और भी अधिक बढ़ाने एवं इसके दायरे को व्यापक बनाने की प्रतिबद्धता के साथ सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ एवं सैन्य कार्य विभाग के सचिव जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार तथा अन्य वरिष्ठ असैन्य एवं सैन्य अधिकारियों ने भी इस द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया।