भारत ने नेपाल को सौंपी 220 केवी डबल सर्किट पावर ट्रांसमिशन लाइन

0

काठमांडू, 07 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने नेपाल को नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी के तहत 220 केवी की डबल सर्किट पावर ट्रांसमिशन लाइन सौंपी है।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास की ओर से कहा गया है कि 106 किलोमीटर की कोशी कॉरिडोर ट्रांसमिशन लाइन, जिसकी कुल लागत 10.40 बिलियन नेपाली रुपये (86.8 मिलियन अमरीकी डालर) है, भारत सरकार की 550 मिलियन अमरीकी डालर की क्रेडिट लाइन के तहत बनाई जा रही है, जिसे एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया ने विस्तारित किया है।

220 केवी डबल सर्किट कोशी कॉरिडोर पावर ट्रांसमिशन लाइन (इनरवा-बसंतपुर-बनेश्वर-तुमलिंगतार) का निर्माण पूरा होने और नेपाल विद्युत प्राधिकरण को सौंपने के लिए नेपाल के धनकुटा नगर पालिका के हिल क्षेत्र में बुधवार को समारोह आयोजित किया गया था।

शेष दो पैकेज एक बार पूरे हो जाने के बाद, परियोजना अरुण और तामोर नदी घाटियों में आने वाली उत्पादन परियोजनाओं से लगभग 2,000 मेगावाट बिजली उत्पादन के साथ सुचारू बिजली निकासी सुनिश्चित करेगी।

भारतीय दूतावास के वरिष्ठ अधिकारियों और धनकुटा के प्रशासन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में परियोजना को केपीटीएल (कल्पतरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटिड) और एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रबंध निदेशक, नेपाल विद्युत प्राधिकरण को सौंपा गया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *