भारत ने की पेशावर में सिख युवक के हत्या की निंदा

0

ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी की पुत्री जगजीत कौर के अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह की घटना के बारे में भी पाकिस्तान सरकार ने कोई कार्यवाई नहीं की।



नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। भारत ने पाकिस्तान के पेशावर में एक सिख युवक की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाना है।

विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि सिख युवक की हत्या से पहले ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा श्री जन्मस्थान पर तोड़फोड़ और उसे अपवित्र करने की निंदनीय घटना हुई थी। ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी की पुत्री जगजीत कौर के अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह की घटना के बारे में भी पाकिस्तान सरकार ने कोई कार्यवाई नहीं की।

भारत ने पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया है कि वह इस तरह की कुत्सित घटनाएं रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए तथा इन करतूतों के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दे।

बयान में कहा गया है कि पडोसी देश को अन्य देशों को नसीहत देने की बजाय अपने यहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए ।

उल्लेखनीय है कि रविवार को  पाकिस्तान के खैबर पख्तून खां के पेशावर नगर में रविन्दर सिंह (25 वर्ष) की कुछ अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। शांग्ला जिले का निवासी रविन्दर एक विवाह के सिलसिले में खरीददारी करने के लिए पेशावर आया था। उसका शव चमकानी पुलिस थाना क्षेत्र में बरामद किया गया।

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सिख युवक की हत्या के बारे में कहा कि इस घटना से जाहिर है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किस पैमाने पर होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से बात करें तथा पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *