नई दिल्ली, 18 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्वी लद्दाख में जारी सैन्य गतिरोध को लेकर भारत और चीन के बीच सीमा विषयों पर चर्चा के लिए बने ‘परामर्श और समन्वय कार्य तंत्र’ (डब्ल्यूएमसीसी) की शुक्रवार को अहम बैठक हुई। बैठक में सातवें और आठवें दौर के सैन्य कमांडर स्तर की वार्ता के वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिरता सुनिश्चित करने में योगदान को रेखांकित किया गया और जल्द से जल्द अगले 9वें दौर की बैठक आयोजित करने पर सहमति बनी।
भारत और चीन के बीच लद्दाख में मार्च से ही सैन्य गतिरोध जारी है। इसको लेकर राजनयिक और सैन्य स्तर पर कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं। इसके अलावा दोनों देशों के विदेश मंत्री और विशेष प्रतिनिधि स्तर की भी बातचीत हुई है। हालांकि अभी तक इस सैन्य गतिरोध के समाप्त होने का कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संयुक्त सचिव (पूर्व एशिया) नवीन श्रीवास्तव और चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सीमा एवं महासागरीय मामलों के विभाग के महानिदेशक होंग लियांग ने किया।
विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में 30 सितंबर 2020 को आयोजित डब्ल्यूएमसीसी की बैठक के बाद से भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुए घटनाक्रमों की समीक्षा की गई। दोनों पक्ष शीर्ष नेताओं के मार्गदर्शन और विदेश मंत्री एवं विशेष प्रतिनिधियों के बीच हुए समझौतों के तहत गतिरोध खत्म करने को लेकर आगे बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए। इस बातचीत के जरिए वास्तविक नियंत्रण रेखा के पश्चिमी क्षेत्र के सभी गतिरोध के बिंदुओं पर अग्रिम चौकियों पर सैन्य तैनाती को जल्द पूरी तरह हटाए जाने के लिए विचार होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘दोनों पक्षों ने इस बात को रेखांकित किया कि सातवें और आठवें दौर की वरिष्ठ कमांडरों की 12 अक्टूबर एवं 6 नवंबर को हुई बैठक में गहराई से इन विषयों पर चर्चा हुई है और इन चर्चाओं ने आगे सीमा क्षेत्र पर शांति बनाए रखने में योगदान दिया है।
वहीं चीनी पक्ष की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि वीडियो लिंक के जरिए हुई बैठक में राजनयिक, रक्षा और प्रवासन से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें कहा गया कि वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के 8वें दौर के परिणामों के बारे में दोनों पक्षों ने अत्यधिक संतोष व्यक्त किया। दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से बातचीत और परामर्श जारी रखने पर सहमत हुए। दोनों पक्षों ने वरिष्ठ कमांडरों की बैठक के 9वें दौर को जल्द से जल्द आयोजित करने, जमीन स्तर पर मुद्दों का ठीक से समाधान करने और संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्रों में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने का फैसला किया।