अविश्वास प्रस्ताव केवल कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक का नया शिगूफा – अनुप्रिया पटेल

0

लखनऊ : अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव चुनाव दर चुनाव हार रहे कांग्रेस की अगुवाई वाला इंडिया ब्लॉक का नया शिगूफा है। सारा सियासी नाटक मुद्दाविहीन इंडिया ब्लॉक का मीडिया का ध्यान आकर्षित करने और अहम विधेयकों की लटकाने के लिए किया जा रहा है।

 

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि विपक्ष ने साबित कर दिया है, लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे संसदीय परम्पराओं की बलि चढ़ा सकते हैं। अनैतिकता की सारी सीमा लाँघ सकते हैं। सरकार शुरू से ही हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष की सहमति से संविधान अंगीकार करने की 75वीं वर्षगांठ पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा पर सहमति बनी।

 

उन्होंने कहा कि सम्भल हिंसा समेत कई अन्य मुद्दे भी विपक्ष ने उठाए। बावजूद इसके हर दिन संसद की कार्यवाही ठप करना और अब सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना शर्मनाक है। सभी को स्वीकार करना होगा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत हंगामा करने की नहीं चर्चा करने की जगह है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *