किंग्स्टन (जमैका), 25 जुलाई (हि.स.)। भारत की दृष्टिहीन क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां पहले टी-20 मैच में जमैका को 238 रनों से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने वेंकटेश्वर राव के 53 और सुनील रमेश के नाबाद 107 रनों की बदौलत 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जमैका की पूरी टीम केवल 48 रनों पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से अजय रेड्डी ने 29 रन देकर चार विकेट लिए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम पहले ही तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है, जबकि टी-20 श्रृंखला में 1-0 से आगे है। एकदिवसीय श्रृंखला का आखिरी मैच 25 जुलाई यानि आज रात और टी-20 श्रृंखला का आखिरी मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा।