भारत ने सात विकेट से हराया दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को

0

ईशान किशन ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी,पांच मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबर



अहमदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। ईशान किशन के तूफानी अर्धशतक और कप्तान विराट कोहली की धैर्यभरी नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। जवाब में भारत ने 17.5 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

ईशान ने 32 गेंदों पर 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं कोहली 49 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के लगाए।
165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर असफल रहे और पहले ही ओवर में सैम करन की गेंद पर जोस बटलर को कैच देकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 खेल रहे ईशान किशन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 32 गेंदों पर 56 रन बनाए और 10वें ओवर में आदिल रशिद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। 14वें ओवर में 130 के कुल स्कोर पर रिषभ पंत 13 गेंदों पर 26 रन की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए।
इसके बाद कोहली ने 35 गेंदों पर अपने करियर का 26वां अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद कोहली और श्रेयस अय्यर ने कोई नुकसान नहीं होने दिया और भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। कोहली 49 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं अय्यर 8 रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने 46, इयोन मोर्गन ने 28 और डेविड मलान व बेन स्टोक्स ने 24-24 रन बनाए।
इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। बटलर खाता भी नहीं खोल पाए। 9वें ओवर में 64 के कुल स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने डेविड मलान को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। मलान ने 24 रन बनाए। 12वें ओवर में 91 के कुल स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर ने जेसन रॉय को 46 रन पर आउट कर दिया। सुंदर की गेंद पर रॉय अपना कैच भुवनेश्वर को थमा बैठे। 14वें ओवर में 119 के कुल स्कोर पर सुंदर ने जॉनी बेयरस्टो को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। बेयरस्टो ने 20 रन बनाए
18वें ओवर में 142 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने इयोन मोर्गन को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। मोर्गन ने 28 रन बनाए। 20वें ओवर में 160 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने बेन स्टोक्स को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर भारत को छठी सफलता दिलाई। स्टोक्स ने 24 रन बनाये। सैम करन 6 और क्रिस जॉर्डन बिना खाता खोले नाबाद लौटे।
भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 व भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *