नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (हि.स.)। भारत-अमेरिका के बीच दो जमा दो (2+2) वार्ता प्रक्रिया के तहत दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की साझा बैठक वाशिंगटन में 18 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी।
बैठक में भारत की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष मार्क एस्पर व माइक पोंपियो भाग लेंगे। दो जमा दो वार्ता प्रक्रिया की पहली बैठक सितम्बर 2018 में हुई थी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि बैठक में विदेश नीति, रक्षा व सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की व्यापक समीक्षा होगी। इसके अलावा दोनों पक्ष क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
रवीश कुमार ने बताया कि वार्ता की शुरुआत रणनीतिक साझेदारी और दोनों देशों के कूटनीतिक व सुरक्षा प्रयासों में तालमेल को बढ़ावा देना है। सितम्बर-2018 में इस वार्ता के उद्घाटन संस्करण के बाद से भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में और अधिक विस्तार हुआ है। दो जमा दो संवाद इन बढ़ते संबंधों का जायजा लेंगे और उनके आगे के विकास के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।