बेगूसराय, 03 अगस्त (हि.स.)। पांच अगस्त से बेगूसराय समेत पूरे बिहार के मरीजों को एंबुलेंस के लिए काफी समस्याओं से गुजरना होगा। बिहार राज चिकित्सा कर्मचारी संघ (इंटक) के आह्वान पर चार सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस के सभी कर्मी पांच अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।
संघ के जिलाध्यक्ष रामानंद कुमार ने बताया कि सेवा प्रदाता पीडीपीएल एवं सम्मान फाउंडेशन द्वारा 102 एंबुलेंस कर्मियों को श्रम कानून के तहत देय सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। ऊपर से यूनियन के पदाधिकारियों को डराया-धमकाया जाता है। पूर्व में हुई हड़ताल के बाद वार्ता के दौरान हुए समझौते को भी लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छह फरवरी को हुए समझौता बिंदुओं को लागू करने, निलंबित कर्मियों का निलंबन वापस करने, सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान करने तथा अतिरिक्त कार्य अवधि का अतिरिक्त भुगतान करने संबंधी मांग को लेकर पूरे बिहार के एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर जा रहे हैं। चार अगस्त तक मांग पूरी नहीं होने पर सिविल सर्जन कार्यालय के सामने एंबुलेंस लगाकर पांच अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि पूरे बिहार में एंबुलेंस के कार्यकारी एजेंसी द्वारा कर्मियों का मानसिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है लेकिन लगातार आंदोलन के बाद भी समुचित कार्रवाई नहीं होती है। एंबुलेंस कर्मियों का मनमाने तरीके से निलंबन एवं दोहन किया जा रहा है, जिसके कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। हड़ताल के दौरान एंबुलेंस के अभाव में होने वाले किसी भी घटना की जिम्मेवारी संबंधित स्वास्थ्य समिति एवं सेवा प्रदाता की होगी।