इंदौर, 16 नवम्बर (हि.स.)। भारत ने बांग्लादेश के पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 130 रनों से करारी शिकस्त देते हुए दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम की यह टेस्ट क्रिकेट में लगातार छठीं जीत थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 300 अंकों के साथ अपना शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया है। भारत ने पहली पारी 6 विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित की थी,जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई थी।
पहली पारी के आधार पर 343 रन से पीछड़ रही बांग्लादेशी टीम की दूसरी पारी में शुरूआत खरीब रही और शुरूआती सात ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाज इमरुल कयास और शदमान इस्लाम पवेलियन लौट गए।
मोहम्मद मिथुन और मोमिनुल हक ने इसके बाद बांग्लादेश की पारी को संभाला। शमी ने मिथुन (18) को 31 के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट कर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया। मोमिनुल हक 37 रन बनाकर 99 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्हें अश्विन ने बोल्ड किया। इसके बाद महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम ने चौथे विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की। शमी ने महमूदुल्लाह (15) को आउट कर यह जोड़ी तोड़ी। महमूदुल्लाह के आउट होने के बाद लिटन दास बल्लेबाजी करने आए। रहीम और दास ने पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। अश्विन ने दास (35) को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। रहीम ने मेंहदी हसन मिराज के साथ एक बार बांग्लादेश की पारी को संभालने की कोशिश की।
रहीम ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया और मेंहदी हसन के साथ छठें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। उमेश यादव ने मेंहदी हसन (38) को बोल्ड कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। हसन के बाद बल्लेबाजी करने आए तइजुल इस्लाम कुछ खास नहीं कर सके और केवल 6 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए। बांग्लादेश को सबसे बड़ा झटका अश्विन ने दिया उन्होंने मुशफिकुर रहीम (64) को आउट कर भारत की जीत पक्की कर दी। रहीम के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करनी पड़ा और अश्विन ने अपने अगले ओवर में इबादत हुसैन को आउट कर बांग्लादेशी पारी को समेट दिया। दूसरी पारी में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार, रविचंद्रन अश्विन ने तीन, उमेश यादव ने दो और ईशांत शर्मा ने एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 493 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाते हुए 243 रनों की शानदार पारी खेली। मयंक के अलावा अजिंक्या रहाणे ने 86, रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 60 और चेतेश्वर पुजारा ने 54 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी।
भारत के लिए पहली पारी में मोहम्द शमी ने तीन और ईशांत शर्मा,उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिया था। दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का आखिरी मैच 22 नवम्बर से कोलकाता में खेला जाएगा। यह मैच दिन-रात्रि टेस्ट मैच होगा। दोनों ही टीमों का यह पहली दिन-रात्रि अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा।