चंडीगढ़, 20 सितम्बर (हि.स.)। पंजाब में त्योहारी सीजन तथा जैश-ए-मोहम्मद की कथित धमकी के बाद अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों एवं धार्मिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने शुक्रवार को राज्य के पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है। गत दिवस रेलवे के फिरोजपुर मंडल के डीआरएम को एक धमकी भरा पत्र मिला था। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से भेजे गए इस पत्र पर किसी संगठन संचालक का नाम, हस्ताक्षर तथा मोहर आदि नहीं थी लेकिन इसमें पंजाब के फिरोजपुर, जालंधर, पटियाला अमृतसर तथा फगवाड़ा रेलवे स्टेशनों को उड़ाने तथा त्यौहारी सीजन में दरबार साहिब, पटियाला में काली माता मंदिर को टारगेट बनाने की बात कही गई थी। इस पत्र के बाद गंभीर हुई रेलवे ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया।
पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर शुक्रवार को प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशनों पर सर्च आप्रेशन चलाया गया। इसके अलावा अमृतसर, लुधियाना तथा पटियाला में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी न केवल पुलिस तैनात कर दी गई है बल्कि संदेह के आधार पर कई स्थानों पर पुलिस द्वारा सर्च आप्रेशन भी चलाए जा रहे हैं।