चंडीगढ़, 01 जून (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना चुनौती से निपटने के लिए सोमवार से प्रदेश के कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन-5 और अन्य हिस्सों में अनलॉक-1.0 की शुरुआत हुई। अनलॉक में ढील मिलते ही दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की भीड़ बढ़ गई। दिल्ली-गुरुग्राम सहित राष्ट्रीय राजमार्ग कुंडली बॉर्डर पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
सोमवार सुबह अनलॉक-1.0 की शुरुआत होते ही बॉर्डर पार करने वाले वाहनों की आवाजाही एकाएक बढ़ गई। वाहनों की भीड़ से दोनों ओर लंबा जाम लग गया। हालांकि पुलिस ने सोनीपत कुंडली बॉर्डर, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, गुड़गांव में दिल्ली से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे हैं। वाहनों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है। पिछले पांच दिन से दिल्ली की सीमाएं पूरी सील थी। इसका कारण था दिल्ली के साथ लगते जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना। कोरोना संक्रमण के मामलों को बढ़ता देख प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने 28 मई को दिल्ली बॉर्डर सील करने के आदेश जारी किए थे। केवल ई-पास वाले वाहनों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई थी।
मगर सोमवार को वाहनों की भीड़ को देख पुलिस ने सख्ती जरूरी की, लेकिन ई-पास नहीं मांगे। रविवार देर रात्रि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सभी सीमाएं खोलने का फैसला लिया गया था, लेकिन जिला उपायुक्तों को आदेश दिए गए थे कि डीसी सीआरपीसी की धारा-144 के अंतर्गत व्यक्तिगत आवाजाही पर सिर्फ रात 9 से सुबह 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रतिबंध लगा सकते हैं। सुबह 9 से शाम 7 बजे तक बाजारों की सभी दुकानें खोलने के आदेश दे दिए गए हैं।
एनसीआर के गुरुग्राम व फरीदाबाद में हैं 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2091 पर पहुंच चुका है। इसमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले अकेले गुरुग्राम व फरीदाबाद के हैं। एनसीआर में लगातार बढ़ रहे मामलों से रिकवरी रेट 50.12 फीसद पर पहुंच गया है। यही नहीं हालांकि प्रत्येक 10 लाख पर संदिग्धों की जांच का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जो 4660 पर पहुंच गया है और डबलिंग रेट 9 दिन पर पहुंच गया है।
फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, इटली के 14 नागरिकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 2041 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 774, फरीदाबाद में 367, सोनीपत में 199, झज्जर में 97, नूंह में 70, पानीपत में 62, पलवल में 59, अंबाला में 54, करनाल में 52, नारनौल में 41, हिसार में 40, भिवानी में 33, रोहतक व कुरुक्षेत्र में 31-31, जींद में 29, पंचकूला में 26, रेवाड़ी में 23, कैथल में 18, सिरसा व फतेहाबाद में 15-15, चरखी-दादरी में 13, यमुनानगर में 9 तथा चरखी-दादरी में 8 संक्रमित मरीज हैं।