जयपुर, 31 मार्च (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में मार्च से अगस्त तक सेवानिवृत्त होने वाले चिकित्सकों की सेवा अवधि में एक से 6 महीने तक की वृद्धि कर दी गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग के शासन उप सचिव संजयकुमार ने राज्यपाल की आज्ञा से मंगलवार को इसके आदेश जारी किए है।
आदेशों में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र की ओर से कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को पेन्डेमिक घोषित करने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए यह सेवावृद्धि की गई है। आदेशों के अनुसार मार्च 2020 में सेवानिवृत होने वाले चिकित्सकों के लिए 6 माह, अप्रैल में सेवानिवृत होने वाले चिकित्सकों के लिए 5 माह, मई में सेवानिवृत्त होने वाले चिकित्सकों के लिए 4 माह, जून में सेवानिवृत्त होने वाले चिकित्सकों के लिए 3 माह, जुलाई में सेवानिवृत होने वाले चिकित्सकों के लिए 2 माह तथा अगस्त 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले चिकित्सकों के लिए 1 माह की सेवा अभिवृद्धि की गई है।