आयकर का महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के परिजनों व रिश्तेदारों समेत कई जगह छापा

0

एक दर्जन गाड़ियों में हांसी पहुंची टीम, अचानक टीम आने से क्षेत्र में मची खलबली



हिसार, 25 फरवरी (हि.स.)। आयकर की एक टीम ने जिले के हांसी कस्बे में गुरुवार सुबह दस्तक दी। यहां पर टीम ने वकील कॉलोनी स्थित एक मकान पर छापा मारा और छानबीन शुरू की। यह मकान महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रिश्तेदार का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इन्कम टैक्स की टीम गुरुवार सुबह एक दर्जन गाड़ियों के साथ वकील कॉलोनी के आवास पर पहुंची। लगभग एक दर्जन गाड़ियों में पहुंची यह टीम पंजाब से आई बताई गई है। टीम के सदस्यों ने आते ही पूरे आवास को घेर लिया पुलिस को बाहर तैनात कर दिया ताकि किसी तरह की गड़बड़ न हो। अचानक सुबह हुए इस घटनाक्रम को क्षेत्रवासी भी समझ नहीं पाए और एक साथ इतनी गाड़ियों का काफिला व टीम को देखकर पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई। इस दौरान टीम के सदस्यों ने मीडिया से बात करने से भी इनकार कर दिया।
टीम के सदस्यों का कहना था कि यहां पर जरूरी जांच पड़ताल की जानी है। समाचार लिखे जाने तक हांसी के वकील कॉलोनी के इस मकान में इन्कम टैक्स की छानबीन जारी थी। देखना है इन्कम टैक्स यहां पर क्या खंगालती है और उसे क्या हासिल होता है। महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पिछले काफी समय से सरकार विरोधी सुर अपनाए हुए है। किसान आंदोलन में भी वे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं वहीं सरकार के कई नेताओं पर भी उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप जड़े थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *