आयकर विभाग ने तमिलनाडु के शै‍क्षणिक संस्‍थान पर मारे छापे, 5 करोड़ नकदी बरामद

0

आईटी ने 22 ठिकानों पर मारे छापे, 150 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा  



नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.)। आयकर विभाग ने तमिलनाडु में स्कूल-कॉलेज चलाने वाले एक शैक्षणिक समूह के कुल 22 ठिकानों पर छापे मारे है। इस छापेमारी में करीब 150 करोड़ रुपये की बिना हिसाब-किताब वाली रकम का पता चला और 5 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।

आयकर विभाग ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि ये छापेमारी एक दिन पहले देर रात तक चली। आईटी की ये छापेमारी स्‍कूल-कॉलेज चलाने वाले इरोड के एक शैक्षणिक समूह से जुड़े हुए हैं। विभाग को इन शैक्षणिक संस्‍थानों में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी किए जाने की शिकायत मिली थी। आयकर विभाग को इस छापेमारी में 5 करोड़ रुपये नकद मिले हैं, जबकि 150 रुपये की बेहिसाब संपत्ति की जानकारी मिली है। छापेमारी में कुछ इलेकिट्रॉनिक्‍स डिवाइस भी जब्‍त किए गए हैं।

आयकर विभाग ने जिस शैक्षणि‍क समूह और उसके सहयोगी संस्थानों के ठिकानों पर छापे मारे हैं, उनमें कोयम्बटूर, इरोड, चेन्नई और नमक्कल शामिल है। आईटी के छापों में फीस को बहीखाते से छिपाने के साक्ष्‍य मिले हैं, जिसमें से बड़ी राशि इन संस्थाओं के ट्रस्टियों के व्यक्तिगत खातों में हस्‍तां‍तरित की जा रही थी। ये ट्रस्टी इन पैसों को एक कंपनी के जरिए रियल एस्टेट सेक्‍टर में लगा रहे थे। इस छापेमारी में 150 करोड़ रुपये की बिना हिसाब-किताब की रकम का पता लगा है। आयकर विभाग इनसे जुड़े कई बैंक लॉकर की भी छानबीन करेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *