आयकर विभाग की नासिक में छापेमारी, 23.45 करोड़ रुपये की नकदी जब्त
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। आयकर विभाग ने नासिक के एक जमीन कारोबारी के यहां छापेमारी में 23.45 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपये की काली कमाई का भी पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सीबीडीटी ने जारी एक बयान में कहा कि आयकर विभाग ने नासिक के एक भूमि काराबोरी के यहां 21 अक्टूबर को छापा मारकर बेहिसाब संपत्ति का पता लगाया है। सीबीडीटी ने कहा कि जिन मुख्य व्यक्तियों ने अपनी बिना हिसाब की आय का भूमि के बड़े हिस्से की खरीद में निवेश किया था, उनके यहां भी तलाशी ली गई है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि इनमें से ज्यादातर व्यक्ति महाराष्ट्र के पिंपलगांव बसवंत क्षेत्र में प्याज और अन्य नकदी फसलों के थोक व्यापार में शामिल हैं। सीबीडीटी ने दावा कि संपत्तियों में निवेश के लिए इन व्यापारियों के बड़े नकद लेन-देन के रिकॉर्ड सहित कई सबूत मिले हैं। आयकर विभाग ने इस तलाशी के दौरान मिले कई बैंक लॉकरों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा इस तलाशी अभियान में अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिना हिसाब की आय का पता चला है।