नई दिल्ली, 27 सितंबर (हि.स.)। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के जालना में स्थित चार प्रमुख स्टील रोलिंग मिलों के एक समूह पर छापेमारी करके 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाब आय का पता लगाया है। इस संबंध में आयकर विभाग ने 23 सितंबर को तलाशी और जब्ती अभियान चलाया।
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि आयकर विभाग का यह सर्च अभियान महाराष्ट्र के जालना, औरंगाबाद, पुणे, मुंबई और कोलकाता में फैले 32 से ज्यादा परिसरों में चलाया गया। आयकर विभाग के मुताबिक ये कंपनियां स्टील टीएमटी बार और बिलेट निर्माण के कारोबार में लगी हुई हैं, जो ज्यादातर कच्चे माल के रूप में स्टील स्क्रैप का उपयोग करती हैं।
आयकर विभाग के इस तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य डिजिटल सबूत मिले हैं, जिन्हें अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को कंपनियों के कारखाने परिसर में भी भारी मात्रा में बेहिसाब स्टॉक पाया गया है। इस तलाशी अभियान के दौरान 12 बैंक लॉकर मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि 2.10 करोड़ रुपये से ज्यादा की बेहिसाब नकदी और आभूषण मिले हैं, जबकि समूह के विभिन्न परिसरों से 1.07 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं।