टैक्‍स चोरी मामले में आयकर विभाग का करोबारियों के आठ ठिकानों पर छापा

0

आयकर विभाग ने यह छापेमारी टैक्‍स (कर) चोरी के मामले की जांच के सिलसिले में भारत होटल्स लिमिटेड समूह और एक प्रमुख वाहन डीलर से जुड़े विभिन्न जगहों की तलाशी शुरू  की।



नई दिल्‍ली, 20 जनवरी (हि.स.)। आयकर विभाग ने भारत होटल्स की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योत्सना सूरी और उनके सहयोगी के ठिकानों पर छापेमारी की। विभाग ने इसकी जानकारी सोमवार को दी।

आयकर विभाग ने यह छापेमारी टैक्‍स (कर) चोरी के मामले की जांच के सिलसिले में भारत होटल्स लिमिटेड समूह और एक प्रमुख वाहन डीलर से जुड़े विभिन्न जगहों की तलाशी शुरू  की।

आयकर अधिकारियों ने कहा कि भारत होटल्स की सीएमडी ज्योत्सना सूरी और कार्गो मोटर्स  के प्रवर्तकों से संबंधित आठ परिसरों की तलाशी रविवार को शुरू हुई, जो अभी जारी है।

उल्लेखनीय है कि  भारत होटल्स ग्रुप के पास ललित ग्रुप ऑफ होटल्स का मालिकाना हक है। वहीं, जयंत नंदा,  कार्गो मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं,  जो देश में टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की सबसे बड़े डीलर्स हैं। बता दें कि आयकर विभाग से कार्रवाई की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *