पुलवामा के कई गांवों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की दबिश के लिए चलाया तलाशी अभियान
पुलवामा, 18 मई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के कईं गांवों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद से सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया हुआ है। यह अभियान रविवार देर रात शुरू किया गया था। तलाशी अभियान फिलहाल जारी है तथा अभी तक सुरक्षाबलों का आतंकियों के साथ आमना-सामना नहीं हुआ है।
रविवार देर रात पुलवामा जिले के कईं गांवों में सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही सेना की 55, 44, 62, 53 आरआर, सीआरपीएफ तथा एसओजी की संयुक्त टीमों ने घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जिले में आने आने वाले रास्तों पर नाके भी लगाए है तथा इस दौरान आतंकियों के रिहाशयी मकानों में छिपे होने की आशंका के चलते हर एक घर की भी तलाशी ली जा रही है। दूसरी तरफ प्राप्त सूचना के अनुसार शोपियां के भी कईं गांवों में आतंकियों की दबिश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक फिलहाल मुठभेड़ की कोई सूचना नहीं है।