पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ट्रंप के साथ दो बार करेंगे मुलाकात

0

कार्यक्रम के अनुसार खान 21 सितम्बर को न्यूयॉर्क आएंगे और 74वें यूएनजीए के सत्र को संबोधित करेंगे। वे यहां 27 सितम्बर को विश्व समुदाय को भी संबोधित करेंगे।



इस्लामाबाद, 13 सितम्बर (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने वाशिंगटन दौरे के दौरान दो बार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। वह यूएन जनरल एसेंबली (यूएनजीए) को भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से शुक्रवार को मिली।

समाचार पत्र द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान की यह अमेरिका की दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले जुलाई में उन्होंने ट्रंप के साथ वन ऑन वन मीटिंग की थी। उनके कार्यक्रम के अनुसार खान 21 सितम्बर को न्यूयॉर्क आएंगे और 74वें यूएनजीए के सत्र को संबोधित करेंगे। वे यहां 27 सितम्बर को विश्व समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

जानकारी के अनुसार इमरान खान की ट्रंप के साथ पहली मुलाकात लंच पर होगी और दूसरी चाय पर। वह विश्व के नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे और उन्हें कश्मीर की स्थिति से अवगत कराएंगे। अपनी अमेरिका की यात्रा से पहले वह वह सऊदी-अरब भी जाएंगे, जहां वे शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे।

इससे पहले सऊदी-अरब के दौरे के दौरान इमरान खान ने मक्काह में आयोजित ऑर्गनाइजेशन के 14वें समिट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *