नई दिल्ली/इस्लामाबाद, 26 मई (हि.स.)।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत में अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पाक पीएम इमरान खान ने रविवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से बात की और दोनों देशों के लिए अपने लोगों की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की ।पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि पाक पीएम खान ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा नित राजग गठबंधन की चुनावी जीत पर मोदी को बधाई दी।
पाक पीएम खान ने दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपने दृष्टिकोण को दोहराते हुए कहा कि वह इन उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि 17वीं लोकसभा के चुनाव नतीजे में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा को 542 लोकसभा सीट में से अकेले 303 सीट पर जीत मिली है, वहीं सहयोगी मिलाकर कुल 353 सीटों पर विजय प्राप्त किया है।