दो सांसदों को कंटेनर में बंद कराया,इमरान ने विश्वास मत के लिए:मरियम नवाज

0

इस्लामाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर विश्वास मत हासिल करने के लिए खुफिया विभाग की मदद से अपने दो मंत्रियों को चार घंटे तक कंटेनर में बंद कराने का आरोप लगाया है। यह आरोप मरियम नवाज ने पत्रकार वार्ता में लगाया है। उन्होंने इमरान पर सांसदों को घेरने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है।

मरियम नवाज ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के सांसद उनके दल के संपर्क में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वास मत हासिल करने के दौरान सरकारी एजेंसियों ने प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए उन्हीं के सांसदों को गायब करने का काम किया।

सीनेट के चुनाव में वित्तमंत्री के चुनाव हारने और विपक्ष के प्रधानंमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग के बाद इमरान खान ने विश्वास मत हासिल करने का फैसला किया था। पीएमएल-एन की नेता ने कहा कि इमरान खान के विश्वास मत प्राप्त करने को किसी भी रूप में वैध, संवैधानिक, राजनीतिक और नैतिक रूप से सही नहीं कहा जा सकता।

उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि विश्वास मत देने के लिए तैयार न होने वाले दो मंत्रियों को गोलरा (इस्लामाबाद के पास एक जगह) चार घंटे तक कंटेनर में बंद रखा गया। इमरान खान जानते थे कि ऐसा नहीं किया गया तो वह विश्वास मत हासिल नहीं कर पाएंगे। पाकिस्तान के ग्यारह दलों के विपक्षी गठबंधन ने 26 मार्च को इस्लामाबाद में एक बड़ी रैली करने का फैसला किया है। इसके लिए सभी विपक्षी दल रणनीति बना रहे हैं और उनकी योजना इमरान सरकार पर दबाव डालने की है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *