वाशिंगटन, 20 दिसम्बर (हि.स.)। अमेरिकी कांग्रेस में डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विरुद्ध महाभियोग प्रस्ताव पारित होने के बाद यह क़यास लगाए जाने लगे हैं कि सीनेट में क्या कुछ हो सकता है? इसके लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। डेमोक्रेट नेता नैंसी पेलोसी और सीनेट में असरदार डेमोक्रेट चुक शुमर इस कोशिश में हैं कि रिपब्लिकन बहुल सीनेट में कब कैसे पैठ बनाई जाए? इसके लिए महाभियोग प्रस्ताव को प्रेषित किए जाने के लिए उचित समय की प्रतीक्षा की जा रही है।
शुक्रवार से क्रिसमस और नव वर्ष की छुट्टियों के लिए सदन की कार्यवाही कुछ दिनों के लिए स्थगित की जा रही है। रिपब्लिकन नेता एक बात को ले कर आश्वस्त हैं कि इस चुनावी वर्ष में डेमोक्रेट ने जिस तरह एक पक्षीय आधार पर प्रतिनिधि सभा में महाभियोग प्रस्ताव पारित करवाया है, वे दोनों विषयों में कोई ठोस सबूत नहीं दे पाए हैं।
रिपब्लिकन बहुल सौ सदस्यीय सीनेट में राष्ट्रपति समर्थित 53 सदस्य हैं, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के पास दो निर्दलीय सदस्यों सहित कुल 47 सदस्य है। संविधान के अनुरूप डेमोक्रेट को इस महाभियोग प्रस्ताव को पारित कराने के लिए दो तिहाई बहुमत अर्थात कुल 67 मत चाहिए, जो फ़िलहाल डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए नामुमकिन है। इस स्थित को देखते हुए रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट में नेता मिच मेक्नोल ने सुबह व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाक़ात की और उन्हें आश्वस्त किया कि वह और उनके सहयोगी हर संभव प्रस्ताव को ख़ारिज करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। उन्होंने बाद में एक बयान में भी कहा है कि वह अपने सभी अधिकारों का इस्तेमाल कर महाभियोग प्रस्ताव को ख़ारिज किए जाने की कोशिश करेंगे।
उधर, डेमोक्रेटिक पार्टी में प्रतिनिधि सभा में स्पीकर नैंसी पेलोसी ने मीडिया से कहा कि उन्हें इस प्रस्ताव पर सीनेट में चर्चा कराने के लिए कोई जल्दी नहीं है। वह उचित समय पर यह प्रस्ताव सीनेट में प्रेषित करने के लिए भेजेंगी। उन्होंने आशंका ज़ाहिर की है कि सीनेट में डेमोक्रेट के साथ न्याय हो पाएगा? इस बारे में उन्होंने पक्षपात का आरोप लगाया है।