आईएमडी ने पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के लिए जारी किया यलो अलर्ट

0

अगले 12 घंटों बाद भयावह रूप ले सकता है ‘अम्फान’ चक्रवात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर ज्यादा असर पड़ने की संभावना



नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), भुवनेश्वर ने रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर चक्रवाती तूफान अम्फान का भयानक असर पड़ने की संभावना है। यह चक्रवात इस वक्त बंगाल की दक्षिण पूर्वी खाड़ी की ओर चल रहा है। आईएमडी के मुताबिक अम्फान चक्रवात 12 घंटों बाद भयावह रूप ले सकता है।

आईएमडी ने चेतावनी जारी कर कहा कि अम्फान तूफान आज रात से बंगाल की मध्य खाड़ी के दक्षिणी हिस्सों, बंगाल की मध्य खाड़ी के उत्तरी भागों और 19 मई को बंगाल की उत्तरी खाड़ी से सटे और 20 मई को बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर भी आ सकता है। मछुआरों को 17 से 18 मई के दौरान बंगाल की केंद्रीय खाड़ी में और 19 से 20 मई के दौरान बंगाल की उत्तरी खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है। आईएमडी ने कहा कि तटीय ओडिशा और कोरापुट के जिलों इसकी वजह से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 18 मई से ओड़िसा के कोस्टल क्षत्रे के जिले गजपति, गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि ‘चक्रवात अम्फान की वजह से 20 मई की दोपहर या शाम के दौरान सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप (बांग्लादेश) के बीच एक बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में लैंडफॉल बनाने की संभावना है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने कहा कि चक्रवाती तूफान के मद्देनजर एनडीआरएफ की 17 टीम को ओडिशा, पश्चिम बंगाल में तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ  किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *