डॉक्टर शराब लेने की नहीं देते हैं सलाह : आईएमए

0

केरल के मुख्यमंत्री का बयान किया खारिज, कहा-इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं 



नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के डॉक्टरों के पर्चे पर शराब देने के बयान पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एसोसिशन ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान निंदनीय है और इसका कोई वैज्ञानिक आधार भी नहीं है। इसलिए केरल के सभी डॉक्टरों ने भी ऐसा करने से साफ मना कर दिया है। इस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के केरल चैप्टर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी भी दे दी है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन महासचिव डॉ. आरवी अशोकन ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि नशामुक्ति के लिए नशामुक्ति केन्द्र हैं जहां इसका वैज्ञानिक आधार पर इलाज किया जाता है। ऐसे में कोई भी डॉक्टर पर्चे पर शराब लेने की सलाह कैसे दे सकता है। उन्होंने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री को अपना बयान वापस लेना चाहिए क्योंकि इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। डॉक्टर मरीजों का इलाज वैज्ञानिक आधार पर करते हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन इस बयान की निंदा करता है और कोई भी प्रशासन ऐसा करने से डॉक्टरों को बाध्य नहीं कर सकता।
बता दें कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार को बयान दिया कि लॉकडाउन के चलते केरल में शराब बिक्री पर प्रतिबंध है लेकिन अचानक शराब न मिलने से सामाजिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए नशे के आदी हो चुके मरीजों को इलाज के लिए अगर डॉक्टर पर्चे पर लिख कर दें तो उन्हें शराब दिया जाना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *