आईएमए फ्रॉड:मंसूर खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

0

कोर्ट में मंसूर खान के वकील ने उनकी हृदय की बीमारी के संबंध में बताया तथा विक्टोरिया अस्पताल में उनका इलाज कराने की मांग की।



बेंगलुरु, 01 अगस्त (हि.स.)। अदालत के समक्ष पेश किए गए आई मोनेटरी एडवाइजरी (आईएमए) के संस्थापक मोहम्मद मंसूर खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। खान को गुरुवार को प्रिंसिपल सिटी सिविल और सेशन कोर्ट के जज शिवशंकर बी अमरणवर के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कोर्ट में मंसूर खान के वकील ने उनकी हृदय की बीमारी के संबंध में बताया तथा विक्टोरिया अस्पताल में उनका इलाज कराने की मांग की। एसआईटी की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि अगर उन्हें हृदय संबंधी समस्या है तो जयदेवा इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च में उपचार कराना बेहतर है, विक्टोरिया अस्पताल में नहीं। जज अमरणवर ने जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि वह जयदेवा इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च में आवश्यक हो तो उनको चिकित्सा प्रदान कराएं। फिलहाल मंसूर खान की सुरक्षा में सीआईआरएफ को लगाया गया है। उन्होंने ईडी के अधिकारियों से अनुरोध किया था कि उन्हें जान का खतरा है।
उल्लेखनीय है कि इस्लामिक बैंक के नाम पर करीब 30 हजार लोगों को चूना लगाने वाला मोहम्मद मंसूर खान करीब 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में आरोपित है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *