धनबादः कोयले का अवैध खनन जारी, प्रशासन मौन

0

जिले के अलकडीहा ओपी क्षेत्र में बीसीसीएल में संचालित एटी देवप्रभा बंद आउटसोर्सिंग के पारबाद एवं पहाड़ीगोड़ा के बंद पड़े खदानों से कोयले की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है। 



धनबाद, 9 जून (हि.स.)। जिले के अलकडीहा ओपी क्षेत्र में बीसीसीएल में संचालित एटी देवप्रभा बंद आउटसोर्सिंग के पारबाद एवं पहाड़ीगोड़ा के बंद पड़े खदानों से कोयले की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी है।
आसपास के इलाके के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष जान जोखिम में डालकर कोयला खदान के अंदर घुसकर कोयले की कटाई कर रहे हैं। जिसे साइकिल और स्कूटर से पश्चिम बंगाल के चेलियामा ले जाया जाता है। जानकारों का कहना है कि अवैध खनन का काम मध्य रात्रि लगभग एक बजे शुरू होता है जो सुबह छह बजे तक चलता है। हालांकि जिस जोखिम भरे अंदाज में खनन होता है उसमें किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना का अंदेशा अक्सर बना रहता है। बताया जाता है कि कोयला तस्करों को स्थानीय अलकडीहा ओपी पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *