आईफा अवॉर्ड्स 2019: बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवार्ड रणवीर और आलिया को मिला, देखिए पूरी लिस्ट..
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) के 20वें संस्करण का आयोजन मुंबई में हुआ। इस अवार्ड शो में कई सितारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म ‘राजी’ के लिए आलिया भट्ट को मिला है, वहीं रणवीर सिंह ने बेस्ट एक्टर का खिताब जीता। उन्हें यह अवार्ड फिल्म ‘पद्मावत’ के लिए दिया गया है। बेस्ट फिल्म का अवार्ड ‘राजी’ ने हासिल किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विक्की कौशल को ‘संजू’ के लिए बेस्ट मेल सपोर्टिंग एक्टर और अदिति राव हैदरी को ‘पद्मावत’ के लिए बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड आयुष्मान खुराना की ‘अंधाधुन’ के डायरेक्टर श्रीराम राघवन को दिया गया है। एक्ट्रेस सारा अली खान को ‘केदारनाथ’ के लिए बेस्ट डेब्यू अवार्ड दिया गया, वहीं बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड ‘धड़क’ एक्टर ईशान खट्टर को मिला। इनके अलावा इस बार विशेष पुरस्कार भी दिया गया। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए दीपिका पादुकोण, ‘बर्फी’ के लिए रणबीर कपूर, ‘3 इडियट्स’ के लिए राजकुमार हिरानी, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए प्रीतम को भी अवार्ड दिया गया। ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की ‘कहो ना प्यार है’ विशेष अवार्ड दिया गया। आगे देखिए आईफा 2019 विनर अवार्ड लिस्ट …