लखनऊ, 18 जून (हि.स.)। देश की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन सफलतापूवर्क करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को राह दिखायेगी।
एनटीए को इग्नू एमबीए एवं बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इग्नू की प्रवेश परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी। इस प्रकार का निर्णय परीक्षा को पारदर्शी कुशलतापूवर्क और तेजी से प्रवेश परीक्षा आयोजित करने में एजेन्सी की विशेषज्ञता के कारण किया गया है।
इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने मंगलवार को बताया कि जनवरी 2020 में एमबीए एवं बीएड पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को देशभर के सौ से भी अधिक शहरों में होगा। इच्छुक अभ्यर्थी www.ntaignou.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. मनोरमा ने बताया कि एमबीए एवं बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 01 जुलाई 2019 है।