पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम-2021 के लिए प्रवेश की घोषणा की इग्नू ने
नई दिल्ली, 07 मार्च (हिस)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी-2021 से शुरू होने वाले बैच के लिए पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसमें प्रवेश के लिए देशभर में 11 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इग्नू ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए 11 अप्रैल,2021 को इग्नू देश में फैले अपने परीक्षा केंद्रों पर एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। इच्छुक उम्मीदवार लिंक https://ignounursing.samarth.edu.in/index.php के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च है। इग्नू में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है। कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि तीन वर्ष है। हालांकि छात्रों को रजिस्ट्रेशन की तारीख से कार्यक्रम पूरा करने के लिए अधिकतम पांच साल की अवधि दी जाती है। दाखिले के लिए अधिकतम उम्र सीमा नहीं है।
पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए इन-सर्विस नर्सों यानी पंजीकृत नर्सों और पंजीकृत दाइयों (आरएनआरएम) को 10 + 2 के साथ तीन साल का डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) के साथ पेशे में न्यूनतम दो साल का अनुभव (आरएनआरएम के रूप में पंजीकरण के बाद) है। जिन पुरुष नर्सों ने जीएनएम कार्यक्रम में मिडवाइफरी नहीं की है, उनके लिए मिडवाइफरी के बदले इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा निर्धारित 6-9 महीने की अवधि के किसी भी नर्सिंग कोर्स में सर्टिफिकेट होना चाहिए। या फिर इन-सर्विस नर्सेज (आरएनआरएम) में 10वीं क्लास (मैट्रिक) या इसके समकक्ष के साथ तीन साल के डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) के साथ पेशा में न्यूनतम पांच साल का अनुभव (आरएनआरएम के रूप में पंजीकरण के बाद) है। (जिन पुरुष नर्सों ने जीएनएम कार्यक्रम में मिडवाइफरी नहीं की है, उनके लिए मिडवाइफरी के बदले इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा निर्धारित 6-9 महीने की अवधि के किसी भी नर्सिंग कोर्स में सर्टिफिकेट होना चाहिए) वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार न्यूनतम पात्रता में 5 प्रतिशत अंकों का आरक्षण और अंक में छूट दी जाएगी।