सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भारी कटौती, नई कीमतें लागू

0

नई दिल्‍ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस की महामारी के बीच देश की बड़ी गैस सप्लाई कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने नेचुरल गैस सस्ती होने की वजह से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कटौती की है। 

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएनजी की कीमत में 3.2 रुपये प्रति किलो और घरों में पहुंचाए जाने वाले पाइप्ड गैस (पीएनजी) के दाम में 1.55 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्युबिक मीटर की कटौती की गई है। नई कीमतें शुक्रवार सुबह छह बजे से लागू हो गई है।

इस कटौती के साथ दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 42 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसके अलावा आईजीएल ने नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 3.60 रुपये प्रति किलो तक की कटौती की है, जिसके बाद नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में सीएनजी 47.75 रुपये प्रति किलो मिल रही है।

इसके अलावा इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी की कीमत में भी 1.55 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में इसकी नई कीमत 28.55 रुपये प्रति यूनिट हो गई। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में आईजीएल ने पीएनजी में 1.65 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की है। नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में नई कीमत 28.45 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *