इफ्तार की राजनीति पर गिरिराज के ट्वीट से बिहार में राजनीतिक हलचल तेज.

0

बेगूसराय के सांसद और अपने बयानों के लिए चर्चित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया। गिरिराज सिंह के एक ट्वीट से बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।



बेगूसराय, 04 जून (हि.स.)। बेगूसराय के सांसद और अपने बयानों के लिए चर्चित केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया। गिरिराज सिंह के एक ट्वीट से बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
गिरिराज सिंह ने इफ्तार की राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा कि ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्र पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर-सुंदर फोटो आते? अपने कर्म-धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते हैं?’ उन्होंने अपने ट्वीट केे साथ ही चार फोटो भी शेयर किए हैंं। इन तस्वीरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की इफ्तार पार्टी को दिखाया गया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल न होने और बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के एक भी मंत्री न बनने से कयासों का दौर शुरू हो गया है। इन्हीं कयासों के बीच अब गिरिराज सिंह ने पटना में हो रहे सियासी इफ्तार को लेकर नवरात्र में ऐसे आयोजन न करने पर सवाल उठाकर हमला किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *