पुलवामा, 28 मई (हि.स.)। पुलवामा जिले के अयानगुंड इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों को अयानगुंड इलाके की सड़क पर खड़ी एक सैंट्रो कार से आईईडी बरामद हुआ, जिसे समय रहते बम डिस्पोज़ल स्क्वायड ने निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के अनुसार पुलवामा के अयानगुंड रोड पर आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी सैंट्रो कार को चला रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलवामा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने कार का पीछा करना शुरू किया। सुरक्षाबलों ने कार को रोकने का प्रयास किया, जिस पर कार में सवार आतंकी ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी के बीच आतंकी कार से उतर कर मौके से फरार हो गया। सुरक्षाबलों ने गाड़ी की जांच की तो उसमें आईईडी बरामद हुआ। सुरक्षाबलों ने तुरंत बम डिस्पोज़ल स्क्वॉयड को बुलाया और आसपास के इलाके को खाली कराया। इसके बाद बम डिस्पोज़ल स्क्वॉयड टीम द्वारा आईईडी को निष्क्रिय किया गया। जांच के बाद पता चला कि सफेद रंग की सैंट्रो कार पर नंबर प्लेट भी फर्जी है, जो कठुआ में रजिस्टर्ड थी।