यमन से दागी गई मिसाइल, इजराइल ने सीमा क्षेत्र में घुसने से पहले मार गिराने का दावा किया

0
e6005ef8eda173ec6b6da469ba99d6f7_172163945

तेल अवीव : गाजा पट्टी में सैन्य मुहिम चला रहे इजराइल के खिलाफ हमास और हिज्बुल्लाह जैसे आतंकी संगठनों के बाद ईरान समर्थित हूती भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है। सोमवार को यमन से इजराइल में लंबी दूरी की बैलिस्टक मिसाइल दागी गई जिसका मलबा मध्य इजराइल में गिरा।इस मिसाइल को इजराइल के हवाई क्षेत्र में घुसने से पहले ही रोक लिया गया।

 

दि टाइम्स ऑफ इजराइल ने इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के हवाले से बताया है कि सोमवार देर रात यमन से इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई जिसे इजराइली हवाई क्षेत्र में घुसने से पहले ही रोक लिया गया। रात 11 बजे के बाद प्रोटोकॉल के तहत देश में आपातकालीन साइरन बजाया गया। मिसाइल के मलबे गिरने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। सेना ने दावा किया है कि दो सप्ताह के भी कम समय में यह सातवां रात्रिकालीन हमला है।

 

गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ हूती ने इजराइल पर हमले की बात कही है। उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास आतंकियों ने बर्बर हमला किया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बना लिए गए। जिसके बाद 8 अक्टूबर 2023 से इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्डस शुरू कर दिया। इजराइल के सैन्य अभियान में 45 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान इजराइल हमास आतंकियों के साथ-साथ हिज्बुल्लाह के खिलाफ भी लेबनान सहित अन्य देशों में कार्रवाई कर रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *