कोविड-19 की जांच के लिए आईसीएमआर को मिलेगी सात लाख किट
नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)।कोरोना वायरस की जांच के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को 8 अप्रैल तक करीब सात लाख त्वरित एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिल जाएगी। इस किट के जरिए जहां सबसे ज्यादा मामले (हाॅट स्पाट) हैं, वहां कोरोना वायरस की बड़ी संख्या में जांच की जाएगी।
आईसीएमआर के डॉ आर.गंगा खेड़कर का कहना है कि कई हॉट स्पाट क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहां बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में वहां त्वरित एंटीबॉडी टेस्ट सबसे उपयुक्त हैं। वहीं त्वरित एंटीबॉडी टेस्ट जल्द परिणाम भी देते हैं। यदि त्वरित एंटीबॉडी टेस्ट में कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो उसे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन (एकांतवास) में रखा जाना चाहिए। पुष्टि के लिए उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट भी कराया जाना चाहिए।
बहरहाल, आईसीएमआर को पहले चरण में 5 लाख किट मिलेगी। इसके लिए आर्डर दिया जा चुका है। इससे पहले आईसीएमआर ने त्वरित एंटीबॉडी-आधारित रक्त परीक्षण शुरू करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए नए प्रोटोकॉल निर्धारित किए थे।