आईसीएमआर ने दी एंटीजन टेस्टिंग किट को मंजूरी, आधे घंटे में होगी कोरोना की जांच
नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने सोमवार को एंटीजन टेस्टिंग किट को मंजूरी दे दी। इन किट्स का इस्तेमाल कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की जांच करने में किया जा सकेगा। इस किट की खास बात यह है कि इससे कोरोना की जांच रिपोर्ट सिर्फ आधे घंटे में मिलेगी। इस किट से अगर किसी को कोरोना पॉजिटिव निकलता है तो उसे आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अभी तक देश में आरटीपीसीआर टेस्ट किट के माध्यम से कोरोना के मरीजों की जांच हो रही थी। इस टेस्ट की रिपोर्ट आने में अभी 4-5 घंटे का वक्त लगता है। इतने सारे सैंपल की जांच करने में लोगों को रिपोर्ट आने में 2-3 दिन भी इंतजार करना पड़ता है। दिल्ली में इस किट्स के इस्तेमाल से ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जा सकेंगे। मौजूदा समय में देश में डेढ़ लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं।